भीलवाड़ा, 6 फरवरी। जिला प्रशासन द्वारा भीलवाड़ा महोत्सव का 7 से 9 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने गुरुवार को चित्रकूट धाम, राजेंद्र मार्ग विद्यालय परिसर व ग्रामीण हाट पहुंचकर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि भीलवाड़ा महोत्सव के तहत 7 से 9 फरवरी के दौरान तीन दिवसीय आयोजन के तहत समस्त गतिविधियां भव्य व उत्कृष्ट हो। जिला कलेक्टर ने नोडल व सह नोडल अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेकर समस्त तैयारियो को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को शोभायात्रा के साथ शुरुआत होगी। विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियां सहित सांस्कृतिक कलाकारों की प्रस्तुतियां आयोजित होगी। तीनों दिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा।
श्री संधू ने 3 दिवसीय महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए लगाए जाने वाले टेंट, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, साफ सफाई, पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट इत्यादि व्यवस्थाए देखी।
अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि चित्रकूट धाम में विविध गतिविधियों का आयोजन होगा। राजेंद्र मार्ग में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, साथ ही ग्रामीण हाट में उद्योग मेला आयोजित होगा ।
निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी प्रतिभा देवतिया, जिला उद्योग केंद्र से राहुल देव सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगेश पारीक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।