स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पंडेर,उपतहसील कार्यालय का शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने उपतहसील कार्यालय पहुंचकर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही हो रही गिरदावरी की जानकारी ली। डिजिटल क्रॉप सर्वे के अन्तर्गत गिरदावरी के कार्यों को संचालित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने इस दौरान कार्यालय के नायब तहसीलदार शक्तान सिंह मीणा से भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 91 के तहत दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली। उद्योग विभाग के लिए आवंटित हुई भूमि का भी मौका देखा। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने क्षेत्र में हो रहें अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटवाने के निर्देश दिए।