Homeभीलवाड़ाजिला कांग्रेस सेवा दल की बैठक सम्पन्न

जिला कांग्रेस सेवा दल की बैठक सम्पन्न

मजबूत सेवादल ही मजबूत कॉंग्रेस का आधार है – त्रिपाठी

सेवादल संगठन को सेवादल की भावनाओं के साथ और मजबूत करेंगे – मदन पंडित

भीलवाड़ा । मुख्य अतिथि एवं जिला प्रभारी के रूप में संबोधित करते हुऐ मदन पंडित ने कहा कि हमें सेवादल भावना तथा एक दूसरे का सहयोग करते हुऐ सेवादल को मजबूत करना है। पंडित सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशानुसार कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने अध्यक्षीय उदबोधन में बोलते हुऐ बताया की सेवादल कांग्रेस पार्टी का हरावल दस्ता है जो अग्रिम संगठन के रूप में पूरी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करता है। इसलिये इसका मजबूत और संगठित होना बहुत ही जरूरी है। पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने बैठक को संबोधित करते हुऐ बताया कि भीलवाड़ा सेवादल कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों में निरन्तर अपनी भागीदारी निभाता आ रहा है। पूर्व सभापति मंजू पोखरणा, नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक , पूर्व सेवादल अध्यक्ष मनोज पालीवाल , सेवादल महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा मेहता, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र जैन और इंटक नेता मेवाराम खोईवाल ने भी बैठक को संबोधित किया। चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि बैठक से पूर्व सभी अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बैठक का शुभारंभ वंदेमातरम से हुआ।
बैठक के प्रारम्भ में सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने सभी का स्वागत करते हुऐ तीन वर्षों के कार्यकाल में निरन्तर मिल रहे सहयोग के लियॆ अक्षय त्रिपाठी , अनिल डांगी , मंजू पोखरणा , धर्मेन्द्र पारीक , राजेन्द्र जैन एवं मनोज पालीवाल सहित सभी सेवादल कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। बैठक में रोशन महात्मा , पीर बक्ष मंसूरी , पूर्व पार्षद सुरेश बंब , गुडविन मसीह , लाजपत आचार्य , शांतिलाल धौलपूरिया , कुन्दन शर्मा , गोरी शंकर दायमा , महावीर गाँधी ,नंददास वैष्णव ,अरुण राय , करिश्मा धौलपूरिया , मंजू शर्मा , कयूम लौहार , मुस्ताक अली मंसूरी , कमल कुचबंदा ,भंवर विश्नोई , पार्षद वसीम शेख , यूसुफ मोहम्मद , शोएब अख्तर डायर , मुमताज , मोहम्मद शरीफ , दुर्गेश पानेरी , मोहम्मद हारून रंगरेज , श्याम पाराशर , ज्ञानमल खटीक ,राजेन्द्र शर्मा , इरफान शेख , निशांत धूत , महावीर व्यास , रियाज , संदीप टेलर , खेमराज पनवा, रफीक शेख , दीपक व्यास , जहरुद्दिन मेवाफरोश , पूर्व प्रधान भंवर गर्ग , ज्ञानमल खटीक , राजेन्द्र शर्मा सहित जिले भर के सेवादल और कांग्रेसजन उपस्थित रहे। स्वागत की सांस्कृतिक परम्परा के रूप में इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिपाठी द्वारा गाँधी जी की आत्मकथा ” सत्य की खोज ” पुस्तक भी जिला सेवादल प्रभारी पंडित को भेंट की गयी। बैठक के अन्त में आभार प्रदर्शन जिला सचिव शिवराज सुराणा ने एवं बैठक का संचालन भंवर जाट ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES