शाहपुरा । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड शाहपुरा के तत्वाधान में 07 जनवरी से 12 जनवरी तक होने वाली मिनी जंबूरी को लेकर जिला संगठन आयुक्त विनोद गुरु अनीता तिवारी स्थानीय संग बनेड़ा के सचिव सुरेश चंद्र शर्मा मांडल के सचिव कैलाश चंद्र दाधीच एवं हेमेंद्र कुमार सोनी ने शाहपुरा मिनी जंबूरी स्थल का अवलोकन किया । मिनी जंबूरी प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि जिला प्रतियोगिता रैली को लेकर जिला संगठन आयुक्त व जिला टीम ने मिनी जंबूरी को भव्य बनाने को लेकर विभिन्न विषय पर चर्चा की जिला टीम ने स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि और रामेश्वर लाल धाकड़ ,सचिव श्रीमती उर्मिला पाराशर के निर्देशन में जिला टीम ने त्रिमूर्ति स्मारक पर माल्यार्पण कर क्रांतिकारी वीर के आदर्शों पर आगे बढ़ाने की बात कही । जिला टीम द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद से मुलाकात कर अपने विचार रखें जिला शिक्षा अधिकारी ने टीम कोआश्वत किया की मिनी जंबूरी भव्य और ऐतिहासिक की जाएगी मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व अन्य भामाशाह से मिलकर एवं सभी विभागों के सहयोग से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।