Homeभीलवाड़ाजिला हटाने पर शाहपुरा में विरोध के स्वर,दोपहर बाद खुला बाजार, सोमवार...

जिला हटाने पर शाहपुरा में विरोध के स्वर,दोपहर बाद खुला बाजार, सोमवार को देंगे राज्यपाल के नाम ज्ञापन,सीएम का फुकेंगे पुतला

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)शनिवार को कैबिनेट की बैठक में भजन लाल सरकार के शाहपुरा सहित 9 जिले खत्म करने की के निर्णय ले बाद से शाहपुरा के आमजनता में विरोध के स्वर शुरू हो गए ।जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वधान में शाहपुरा बंद की घोषणा के बाद से रविवार सुबह व्यपारियों और अन्य उद्योगियो द्वारा स्वैच्छिक शाहपुरा बंद रखा गया।बंद के समय त्रिमूर्ति चौराहे,बालाजी मार्केट सहित अन्य मुख्य बाजार में पुलिस बल तैनात किया गया।शाहपुरा मुख्य बाजार सहित अन्य बाजार में बंद का असर दिखाई दिया।वही कस्बेवासियों द्वारा बाजार में निकल कर बंद में समर्थन करने की अपील गई।पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर ने बताया की शाहपुरा के साथ भजन सरकार ने छलावा किया है। कार्ग्रेस सरकार द्वारा बनाया गया शाहपुरा जिले को निरस्त करके आमजनता को भाजपा सरकार ने निराशा दी है।शाहपुरा बंद में व्यापारियों सहित क्षेत्रवासियो ने सहयोग किया।शाहपुरा जिला हटाने के विरोध में सड़को पर निकले पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर,रामेश्वर सोलंकी,पूर्व विधायक प्रत्याक्षी राजकुमार बैरवा,विधायक प्रत्याक्षी नरेंद्र रैगर सहित जिला संघर्ष समिति के सदस्यो ने मुख्यमंत्री भजन सरकार हाय हाय के नारे लगाए। गहलोत सरकार द्वारा नवसर्जित शाहपुरा जिले की घोषणा के 17 माह बाद शाहपुरा जिले का अस्तित्व भाजपा सरकार की कैबिनेट बैठक में शनिवार को खत्म कर दिया गया।इसके साथ ही गहलोत सरकार के बनाए हुए 17 में से 9 जिले निरस्त कर दिए अब 7 संभाग व 41 जिले रखे गए हैं।क्षेत्रवासियो का कहना है की शाहपुरा जिला खत्म कर भाजपा सरकार ने क्षेत्रवासियो की उम्मीदों को तोड़ा है।लोगो का कहना है की जनप्रतिनिधि जयपुर में अंडरग्राउंड है वही लोगो का कहना है की जब गहलोत सरकार द्वारा नवसर्जित जिले शाहपुरा का स्थापना दिवस मनाया जा रहा था उस मौके पर शाहपुरा की जनता द्वारा गुलाबपुरा और हुरडा को शाहपुरा में जोड़ने के संघर्ष में विधायक बैरवा हमारे साथ थे जब जमीन का छोटा सा टुकड़ा आगुचा को शाहपुरा में जोड़ने की मांग को लेकर किए गए विरोध में तो शाहपुरा के साथ थे और जब पूरा जिला ही चला गया तो चुप क्यों हैं।वही संदीप जीनगर ने बताया की शाहपुरा बंद के समर्थन में शाहपुरा बार एसोसिएशन भी मामले को लेकर समर्थन में है और उन्होंने कहा की मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाकर मंथन किया जाना चाहिए।जिला संघर्ष समिति के अविनाश शर्मा ने बताया की शाहपुरा स्वैच्छिक बंद के बाद दोपहर में 1:30 बजे व्यापारियों द्वारा पुन:दुकानें खोल दी गई अब सोमवार सुबह 11 बजे त्रिमूर्ति स्मारक से उपखंड कार्यालय तक विरोध दर्ज करते हुए,राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा जायेगा।तथा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का पुतला दहन किया जाएगा।बाद में शाहपुरा की जनता क्या निर्णय लेगी उस हिसाब से रणनीति बनाई जाएगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES