भीलवाड़ा। अक्सर जिले का परिवहन विभाग सुर्खियों में रहता है आए दिन विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायते मिलती रही है । इस बार भी ट्रक चालक द्वारा दी गई अवैध वसूली की शिकायत पर एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर एसीबी टीम ने जिला परिवहन विभाग के निरीक्षक शंभू लाल और दो गार्ड को हिरासत में लिया है आरोपियों की शिकायत 1064 पर दर्ज हुई थी जिस पर ड्राइवर ने बताया की परिवहन विभाग के कर्मचारी ओवर लोडिंग के नाम पर उससे 10 हजार रु की रिश्वत मांग रहे है । उक्त कार्यवाही को पुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे बाय पास पर आरटीओ चेकिंग के दौरान एसीबी टीम ने अंजाम दिया । तीनो आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद पुर थाने ले जाया गया जहां पूछताछ के साथ ही राशि और रसीदों की जांच की गई तो जांच के दौरान चालान राशि से ज्यादा राशि बरामद हुई । फिलहाल एसीबी द्वारा जांच पड़ताल जारी है । वही आरोपियों के चेहरे पर शर्मिंदगी की जगह खुशी नजर आई जो केमरे के सामने हस्ते हुए नजर आए उन्हें इस बात का मलाल नहीं था की वह रिश्वत खोरी के आरोप में धरे गए है । चेहरे पर हसी ऐसे जलकी मानो कोई जेसे बहुत बड़ा काम किया हो ।


