जिला पर्यावरण समिति व स्पेषल टाॅस्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
भीलवाड़ा 30 दिसम्बर/ जिला कलक्टर श्री षिवप्रसाद एम. नकाते ने बुधवार को जिला पर्यावरण समिति व स्पेषल टास्क फोर्स की बैठक ली। बैठक में जिले की पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी से संबंधित समस्याओं, जिला पर्यावरण योजना तैयार करने, अपषिष्टों के प्रबंधन के लिए उचित कार्यवाही करने के निर्देष दिये। नेषनल ग्रीन टिब्यूनल द्वारा पारित आदेषों की क्रियान्विति जिनमें साॅलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेंजमेंट, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आवारा पषुओं पर नियंत्रण व मृत पषुओं के अवषेष से प्रदूषण निष्पादन के लिए उचित निर्देष दिये गये।
श्री नकाते ने नगर पालिकाओं में प्रबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो इसके लिए टीमे बनाकर कारवाई करने व माॅनिटरिंग के निर्देष दिये तथा साथ ही इसकी गूगल शीट बनाकर अपडेट करने के निर्देष दियें। बैठक में जिले में चल रहें खनन कार्याे से निकल रहे मतबे का डिस्पोजल और खनन क्षेत्रों के रिलेमेषन के आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये।
बैठक में एडीएम सिटी श्री रिछपाल सिंह बुरड़क, उप वन संरक्षक एवं सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री विपुल जानी, खनि अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |