करेड़ा सम्पत कुमावत
करेड़ा – नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बुधवार शाम को करेड़ा थाने पहुंच थाने का निरीक्षण कर सिपाहियों से उनके हाल जाने उन्होंने थाने में तैनात सिपाहीयो से पूछा कि कौन जिले से है व कौन अन्य जिलों से तैनात है कहां पर रहते हैं जिस पर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि कुछ थाना परिसर में ही बने क्वार्टर व बेरिक में रहते हैं तो कुछ बाहर अन्य जगह पर किराए पर रह रहे हैं जिला पुलिस अधीक्षक शर्मा ने मैस में बन रहे खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली वहीं निरीक्षण के दौरान रेकॉर्ड का अवलोकन व सांप्रदायिक मुद्दों कानून व्यवस्था व अपराधों के बारे में जानकारी ली उन्होंने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा आरपीएस प्रशिक्षु सुशील मान आसींद डिप्टी रोहित मीणा मौजूद थे l