आसींद l सांवरमल शर्मा
आसींद क्षेत्र में जिला प्रमुख बरजी देवी का दौरा रविवार को रहा जिसमें इरास कालियास मोतीपुर बंकिया रानी माताजी के दर्शन कर मालासेरी होते हुए भील समाज द्वारा आमली खेड़ा आसींद में सम्मान समारोह रखा गया जिसमें जिला प्रमुख महोदय बरजी देवी जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली विधायक जबर सिंह सांखला राम नाथ योगी गिरधारी लाल भील सुरेश भील ईश्वर भील तहसील अध्यक्ष भंवर धाकड़ जिला महासचिव राजू लाल मेघवंशी और स्थानीय कार्यकारणी मौजूद रहे इस अवसर पर भील समाज द्वारा आसींद में छात्रावास बनाने की मांग की गई जिला प्रमुख ने आश्वासन दिया और कहा कि तहसील लेवल वह जिला लेवल पर भील समाज का छात्रावास बनाया जाएगा