किशन खटीक
रायपुर 2 जनवरी शनिवार प्रातः 10:00 बजे से नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बरजी बाई भील ने अपने क्षेत्र की मोखूंदा, नारायण खेड़ा, नाहरी, आशा होली,बावलास गांव की पंचायतों के विभिन्न गांवों में दौरा कर बैठक ली जिसमें सभी ग्राम वासियों ने अलग-अलग अपने अपने गांव की समस्या जिला प्रमुख के समक्ष रखी जिस पर जिला प्रमुख ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया, इसी दौरान बावलास ग्राम पंचायत में पहुंचने पर क्षेत्र के भील समाज के लोगों द्वारा जिला प्रमुख का ढोल नगाड़ा सहित माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच रघुवीर सिंह जोगरास, बावलास महाराजा ठाकुर जसवंत सिंह,आशाहोली सरपंच देवी लाल जाट, मंडल उपाध्यक्ष भेरू सिंह चूंडावत,भाजपा एसटी मोर्चा अध्यक्ष लेहरू लाल भील सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |