Homeभीलवाड़ाजिला प्रशासन भीलवाड़ा ने अक्षय तृतीया पर रुकवाए 8 बाल विवाह

जिला प्रशासन भीलवाड़ा ने अक्षय तृतीया पर रुकवाए 8 बाल विवाह

भीलवाड़ा । जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर प्राप्त जिले में विभिन्न बाल विवाह की सूचना पर श्री आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा से संपर्क कर उनके निर्देशानुसार बडलियास पुलिस की सहायता से 1 बाल विवाह, प्रतापनगर पुलिस की सहायता से 1 बाल विवाह एवं मंगरोप पुलिस की सहायता से 1 बाल विवाह रुकवाया गया, मांडलगढ़ तहसीलदार के सहयोग से बरुंधनी में 1 बाल विवाह रुकवाया गया, जहाजपुर उपखंड अधिकारी, बाल कल्याण समिति एवं तहसीलदार से संपर्क कर शकरगढ़ पुलिस के सहयोग से 1 बाल विवाह एवं पंडेर पुलिस की सहायता से 1 बाल विवाह रुकवाया गया, हनुमाननगर पुलिस की सहायता से 1 बाल विवाह रुकवाया गया, रायपुर पुलिस के सहयोग से 1 बाल विवाह रुकवाया गया, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा श्री आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ ने बताया की भीलवाड़ा प्रशासन द्वारा बाल विवाह की रोकथाम के लिए किए गए जागरूकता अभियान एवं प्रशासन की सख्ती के कारण चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं बाल विवाह नियंत्रण कक्ष पर सूचना प्राप्त होने पर अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोका गया, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक मोहमद अशफाक खान ने बताया कि माननीय जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार और राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देशों की अनुपालन में अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया गया एवं बाल विवाह की रोकथाम में पंच एवं सरपंच एवं सभी विभागों की भूमिका के लिए उनसे संपर्क कर बाल विवाह रोकथाम की सूचना पहुचाई गई, जिसके परिणामस्वरूप जिले में अक्षय तृतीया के अवसर पर 8 बाल विवाह रुकवाए गए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES