सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार व राजस्थान युवा बोर्ड के तत्वाधान में भीलवाड़ा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में आयोजित हुए जिला स्तरीय युवा महोत्सव में कोटड़ी ब्लॉक के सवाईपुर विद्यालय का दबदबा रहा, जिला स्तरीय युवा महोत्सव में कोटड़ी ब्लॉक से कविता लेखन में सवाईपुर के भंवरलाल गाडरी ने प्रथम स्थान तथा मांडणा कला में दिव्यांशी सुथार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसके साथ ही इस कार्यक्रम में मंच का संचालन सवाईपुर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिष्ठा ठाकुर ने किया ।।