पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में खून की जांच कराने आये मरीज की शुक्रवार सुबह जेब कट गई। मरीज की सूचना पर होमगार्ड कर्मी ने एक संदिग्ध को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हालांकि इस घटना को लेकर अभी कोई रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नहीं की है। होमगार्ड नरेश खटीक ने बताया कि जिला अस्पताल के 13 नंबर कमरे में जहां खून-पेसाब की जांच होती है, शुक्रवार सुबह करीब 9–9.30 बजे मरीजों की लाइन में खड़े एक व्यक्ति की जेब कट गई। इस व्यक्ति ने होमगार्ड नरेश को इसकी सूचना देते हुये एक व्यक्ति पर जेबतराशी का संदेह जताया। इसके चलते होमगार्ड नरेश ने उक्त संदिग्ध की तलाशी ली तो उसकी जेब में साढ़े छह से सात हजार रुपये मिले। नरेश ने बताया कि उसने यह राशि संदिग्ध से लेकर उक्त मरीज को दे दी और संदिग्ध को अस्पताल चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।