Homeभीलवाड़ाजिला अस्पताल में भर्ती मरीज की इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने डॉक्टर्स...

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने डॉक्टर्स ओर स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

भीलवाड़ा । जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई,मरीज की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गुमान सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 70 वर्ष जो की शाहपुरा के खामोर रामपुरा के निवासी थे। गुमान सिंह को दो दिन पहले ही दिल और रक्तचाप (बीपी) की समस्या के कारण मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था।मृतक के परिजनों का आरोप है कि गुमान सिंह की मौत अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ की लापरवाही के कारण हुई।उनका कहना था कि इलाज में उचित ध्यान नहीं दिया गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ी और अंततः उनकी मौत हो गई। जैसे ही गुमान सिंह की मौत की खबर फैली, उनके परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने वार्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार गौड़ खुद मौके पर पहुंचे। डॉ. गौड़, डॉ. दौलत मीणा, नर्सिंग उपाधीक्षक मुकुटराज सिंह शक्तावत आदि ने मृतक के बेटे देवी सिंह और अन्य परिजनों से बात की, उनकी शिकायतें सुनीं और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। डॉ. गौड़ की समझाइश और हस्तक्षेप के बाद, आक्रोशित परिजन शांत हुए और मामला सुलझ सका।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES