21 दिन से आंदोलन जारी,बड़े आंदोलन की तैयारी,सैकडो लोगो ने 4 किलोमीटर रैली निकाली,काले झंडे दिखाए
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला हटाने के बाद से शाहपुरा में भाजपा और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले शाहपुरा में अब विरोध के स्वर गूंजने लगे हैं।जिला हटाने के बाद से शाहपुरा में जिला बचाओ संघर्ष समिति सहित अभिभाषक संस्था ने जिला हटाने के आदेश को बहाल करने की मांग को लेकर विरोध शुरू किया जिसके बाद दिन प्रति दिन संघर्ष समिति को अनेक संगठन और समाज समर्थन दे रही है और बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।बुधवार को शाहपुरा की बहुल्य जाती से एक मानी जाने वाली जाती कहार समाज ने भव्यता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बैंड बाजो के साथ हाथो में काले झंडे लेकर उदयभान गेट से उपखंड कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए विरोध रैली निकाली। वही उपखंड कार्यालय के बाहर पुलिस कर्मियों और वकील आमने सामने हो गए,काले झंडे लहराने को लेकर पुलिस और वकीलों में बहसबाजी और कहासुनी हो गई।उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर 14 वे दिन कहार समाज शाहपुरा के सदस्यों ने क्रमिक अनशन धरना दिया। संघर्ष समिति के महासचिव व अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि कहार समाज के देवीलाल पूर्व पार्षद राजू कर रमेश चंद्र कर किशन कर प्रेमचंद कर नवयुग मंडल के अध्यक्ष राजू कहर प्रहलाद कर शाहिद सैकड़ो लोग क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिन्हें संयोजक रामप्रसाद जाट ने माला पहनकर स्वागत किया।
कहार समाज ने विशाल जन आक्रोश रैली निकाली
जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा के आह्वान पर कहार समाज के लोगों ने भगवान श्रीराम मंदिर उदयभान गेट से एकत्र होकर कलीजरी गेट चौराहा से बालाजी की छतरी सदर बाजार होते हुए त्रिमूर्ति चौराहे पर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय स्थित धरना स्थल पर पहुंचे और तहसीलदार को राज्यपाल के नाम शाहपुर जिले को समाप्त करने विरोध में और वापस शाहपुरा को जिला बनाने की मांग ज्ञापन दिया । इस मौके पर अभिभाषक संस्था के उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सचिव वीरेंद्र पथरिया सह सचिव कमलेश मुंडेतिया कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश पाठक पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद सिंह हाडा त्रिलोक चंद्र नौलखा कल्याणमल धाकड़ दिनेश चंद्र व्यास अनिल शर्मा रामप्रसाद जाट नमन ओझा अंकित शर्मा लालाराम गुर्जर राजेश वर्मा शरीफ मोहम्मद आशीष पालीवाल विवेक दाधीच किशन खटीक आशीष भारद्वाज सोहेल खान सहित संघर्ष समिति के रामेश्वर सोलंकी हाजी उस्मान छिपा राजेंद्र बोहरा सुनील मिश्रा अशोक भारद्वाज भगवान सिंह यादव उदय लाल बेरवा अरुण राव सहित कई सदस्य मौजूद रहे। धरने पर शाहपुरा जिला समाप्त होने के नुकसान और शाहपुरा जिला बने रहने के फायदे के बारे में बात कर लोगों को जागरूक किया । संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडोतिया कर समाज के पूर्व अध्यक्ष देवीलाल कहार राजू कहार रमेश प्रेमचन्द अधिवक्ता दिनेश चंद्र व्यास गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत अनिल शर्मा नमन ओझा सहित समिति के सदस्यों ने संबोधित किया।
मानव श्रृंखला एवं 4 किलोमीटर पैदल मार्च कर किया विरोध प्रदर्शन
शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन में कर समाज भी पीछे नहीं रहा कहार समाज ने चार किलोमीटर लंबा पैदल मार्च उदयभान गेट से बालाजी की छतरी होकर उपखंड कार्यालय तक निकाला और उपखंड कार्यालय के बाहर 1 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर शाहपुरा को पुणे जिले का दर्जा देने की मांग की।
बसीटा धोबी समाज समाज शाहपुरा आज देगा क्रमिक अनशन धरना
जिला बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि 23 जनवरी को क्रमिक अनशन धरने पर बसीटा धोबी समाज शाहपुरा के समाज जन त्रिमूर्ति चौराहे से रैली निकालकर उपखंड कार्यालय स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर क्रमिक अनशन धरना देंगे और उपखंड अधिकारी शाहपुरा को राज्यपाल के नाम शाहपुरा को वापस जिला का दर्जा दिलाने की मांग का ज्ञापन सौंपेंगे।