ग्रामीण क्षेत्र के कुल 156700 परिवारी में से अब तक 144811 परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराये जा चुके है
शाहपुरा,@(किशन वैष्णव )ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल पंहुचाने की योजना जल जीवन मिशन के तहत जिले में सफल क्रियान्वयन के लिये जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।बैठक मे जन स्वा.अभि.विभाग के चम्बल प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियन्ता बी.एस.नकलक ने जल जीवन मिशन की प्रगति के बारें में अवगत करवाया। चम्बल परियोजना अन्तर्गत जिले के विभिन्न ग्रामो में नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने हेतु स्वीकृत कार्यो के तहत अब तक 58 नई टंकियो, 8 स्वच्छ जलाशय, 2 नए पंप हाउस निर्माण किये तथा 2886 कि.मी. पाइप लाइन बिछाई जा कर जिले की ग्रामीण क्षेत्र के कुल 156700 परिवारी में से अब तक 144811 परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराये जा चुके है । इस वर्ष के लक्ष्य 16890 नल कनेक्शन के विरुद्ध अब तक 12417 नल कनेक्शन किए जा चुके है। जिला कलक्टर ने जेजेएम के कार्य में प्रगति लाने एवं मांडलगढ़ ब्लॉक में सभी घरों में टैप कनेक्शन उपलब्ध हो जाने पर इसे हर घर जल ब्लाक घोषित करवाने करवाए जाने के निर्देश दिए
जिला कलक्टर ने नल कनेक्शन से शेष रही स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवन तथा हैल्थ सेंटर की सूची का मिलान कर एवं शेष को जल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।
अधीक्षण अभियन्ता राजपाल सिंह द्वारा अमृत योजना की प्रगति की जानकारी दी गई । जिला कलक्टर शेखावत ने कस्बो के वंचित क्षेत्रो एवं बाहरी बस्तियों को योजना में शामिल करने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर शेखावत ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। जिन परिवारो को कनेक्शन उपलब्ध कराये जा चुके है उनको नियमित अन्तराल पर शुद्ध जल उपलब्ध हो इसकी सुनिश्चितता करने एवं जल वितरण की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्देश दिए।बैठक में अधिशाषी अभियंता सिद्दार्थ टांक,हिमांशु धानिया,सीएमएचओ श्री मीणा, विभाग के सभी एईएन एवं संवेदक प्रतिनिधि उपस्थित रहे |