भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के जिला कलेक्टर नेमित मेहता ने सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया की माता जी की शोक सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। हाल ही में 6 नवंबर 2024 को सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया की माता का निधन हो गया था । ग्राम नाथडीयास में भीलवाड़ा जिले के जिला कलेक्टर नेमित मेहता ने सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया की माताजी स्व मदनी बाई की शोक सभा में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की व शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।