Homeभीलवाड़ाजिला कलेक्टर ने किया सवाईपुर स्वास्थ्य केंद्र व खेल मैदान का निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने किया सवाईपुर स्वास्थ्य केंद्र व खेल मैदान का निरीक्षण

खरेड़ में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से की बजरी खनन की शिकायत

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने बुधवार को सवाईपुर कस्बे के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व विद्यालय के खेल मैदान का निरीक्षण किया, वहीं जिला कलेक्टर बडंला ग्राम पंचायत के खरेड़ गांव में पहुंचे, जहां पानी की टंकी का निरीक्षण करने किया, इसी दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से वहां हो रहे बजरी खनन को लेकर भी शिकायत की । भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आज बुधवार को सवाईपुर कस्बे की राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां डॉक्टर दिव्या गुर्जर से स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन के साथ ही ओपीडी, डिलीवरी, जाचें आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली, जिला कलेक्टर महेता ने स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर भवन को देखते हुए मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चेजेंद्र पुरी गोस्वामी को जर्जर भवन की रिपेयरिंग को लेकर दिशा निर्देश दिए, वही ग्रामीणों ने चिकित्सालय में मोर्चरी घर के नहीं होने के चलते पोस्टमार्टम के लिए परेशानी उठानी पड़ती का मामला भी उठाया, वहीं चिकित्सालय भवन के पास ही जमीन पर अतिक्रमण को हटाने की मांग भी की, जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया की अति शीघ्र सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए । इसके बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल मैदान पर पहुंचे, जहां उन्होंने खेल मैदान में आम का पौधा लगाया तथा वहां के बच्चों के साथ ही पूर्व शारीरिक शिक्षक जगदीश चंद्र श्रोत्रिय तथा स्थानीय हॉकी कोच ओमप्रकाश सुथार से खेल गतिविधियों व खेल मैदान से संबंधित जानकारी ली, इस पर सभी ने एक्स्ट्रा टर्फ की मांग की, ताकि आसपास के क्षेत्र की प्रतिभाएं राज्य व देश का प्रतिनिधित्व कर सके, पास ही खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की भी मांग की, इस पर एसडीएम को जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया । इसके बाद जिला कलेक्टर बड़ला ग्राम पंचायत के खरेड़ गांव पहुंचे, जहां निर्मित जलदाय विभाग की टंकी का निरीक्षण किया, इसी दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन को लेकर शिकायत की, जिस पर जिला कलेक्टर ने एसडीएम को जांच करने को लेकर निर्देश दिया, इसके बाद सवाईपुर कोटड़ी रोड पर स्थित चंबल परियोजना के प्लाट पर गए, जहां जिला कलेक्टर ने जनता जल योजना के बारे में जानकारी ली । इस दौरान सवाईपुर चौकी पुलिस का जाब्ता तैनात रहा । इस दौरान बी एस नकलक जलदाय विभाग अधिशाषी अभियंता, मांडलगढ़ व अधीक्षण अभियंता भीलवाड़ा, चंबल प्रोजेक्ट अधिकारी,नायब तहसीलदार मदन लाल शर्मा, गिरदावर राजेंद्र काबरा, पटवारी दीपा राठौड़, पटवारी अमित, बड़ला सरपंच शिवराज जाट, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, ओमप्रकाश काष्ट, लादू लाल जाट, देवराज जाट आदि कई मौजूद रहे ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES