स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करे चिकित्सा कर्मी- जिला कलेक्टर श्री संधू
भीलवाड़ा, 05 दिसंबर 2025। जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने शुक्रवार को शहर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशीपुरी का निरीक्षण कर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं, दवाइयों, संसाधनों और व्यवहारिक प्रक्रियाओं का विस्तार से मूल्यांकन किया तथा त्वरित सुधार के लिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक योगेश वैष्णव, यूपीएम निशा आमेटा सहित संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सुवालका और अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने 01 से 15 दिसंबर तक संचालित किये जा रहे पिंक पखवाड़ा” के दौरान चिकित्सा केंद्र पर एनीमिक गर्भवती महिलाओं को समय पर FCM इंजेक्शन लगाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवाई जाए।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा भवन में मरम्मत की आवश्यकता देखते हुए कहा कि नियमित प्रक्रिया के अनुसार मरम्मत का प्रस्ताव (तकमिना) तैयार कर शीघ्र भिजवाया जाए, जिससे संस्थान की कार्यक्षमता और मरीज सुविधा दोनों में सुधार हो सके। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने पेंशनधारियों के लिए ओपीडी व आईपीडी मे चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए
सर्दी के बढ़ते मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर ने ILI/SARI मरीजों की पृथक से स्क्रीनिंग करने, केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयाँ और संसाधन हर समय उपलब्ध रख आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी व कार्मिकों को दिए
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने संस्थान के कार्मिकों से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में किसी तरह की समस्या हो तो उसकी जानकारी ली और आवश्यक सुधार का आश्वासन दिया इस दौरान उन्होंने अस्पताल में डीडीसी केंद्र पर उपलब्ध व्यवस्थित रखी दवाओ और चिकित्सा केंद्र की साफ सफाई को देखकर चिकित्सा कर्मियों की सराहना की


