पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नवनियुक्त जिला कलक्टर नमित मेहता ने महात्मा गांधी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए इसमें और सुधार करने की बात भी कही।जिला कलक्टर मेहता के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूण गौड़ ने उनकी अगवानी की। इस दौरान अस्पताल का अन्य स्टाफ भी मौजूद था जिला कलक्टर ने ट्रोमा वार्ड के साथ ही अन्य वार्डों का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने वार्डो में भर्ती मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अस्पताल का काफी बड़ा है साथ ही यहां की व्यवस्थाएं भी ठीक है। उन्होंने कहा कि कुछ साफ सफाई की कमियां है,वह भी जल्दी ही ठीक करा दी जाएगी,अस्पताल में डॉक्टर्स पर मरीजों का प्रेसर अधिक है इन्हें भी ठीक करेंगे। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. गौड़ के प्रति संतोष जताते हुए कहा कि आउटडोर हो या इनडोर दोनों ही जगह साफ सफाई भी ठीक है। चिकित्सकों पर अधिक प्रेशर को कम करने के प्रयास की भी उन्होंने बात कही।
*स्वयं की जांचें करा परखी रिपोर्ट*
जिला कलेक्टर मेहता ने निरीक्षण के दौरान अपने ब्लड के साथ ही बीपी की भी जांच करवाई। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट संतोषजनक है। इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आईसीयू वार्ड के वहा एक सफाई कर्मी को फूलो का गुलदस्ता देकर उसे सम्मानित भी किया,और कहा की इन्ही लोगो की वजह से अस्पताल इतना साफ और स्वच्छ है
इस दौरान उनके साथ उपनियंत्रक डॉ. देवकिशन सरगरा, डॉ. राजेन्द्र लोढ़ा, डॉ. सुरेन्द्र मीणा, डॉ. अमित गुर्जर, नर्सिंग अधीक्षक कैलाश शर्मा, उपाधीक्षक मुकुटराज सिंह शक्तावत, नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार शर्मा, सिराज खान कायमखानी, लक्की ब्यावट आदि मौजूद थे।