शाहपुरा@(किशन वैष्णव)68 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगित का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ।समापन समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ द्वारका प्रसाद जोशी ने की।प्रतियोगिता में जनरल चैंपियनशिप 17 वर्ष के विजेता सुंदर देवी सेंट्रल स्कूल फुलिया कला एवं उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा रहे। 19 वर्ष आयु वर्ग में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया रासा एवं उप विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंहूली रहे । व्यक्तिगत स्पर्धा में 17 वर्ष आयु वर्ग में मनोज कुमार मेघवंशी प्रथम रहे तथा 19 वर्ष आयु वर्ग में संयुक्त रूप से तेजराज सिंह शक्तावत एवं मुकेश कुमावत प्रथम रहे । आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान कमलेश कुमार मीणा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । मुख्य अतिथि रघुनंदन सोनी ने विद्यालय के ट्रैक में आवश्यक सुधार हेतु अपेक्षित सहयोग का आश्वासन प्रदान किया ।कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद जोशी द्वारा ध्वजावतरण साथ ही प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई।कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक मनीष कुमार सुखवाल ने किया।