कुल 166 खिलाड़ियों ने भाग लिया
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)68वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिया की मेजबानी में हुआ।उद्घाटन समारोह संस्था प्रधान सुभाष गंगवाल की अध्यक्षता व गांव के बड़े बुजुर्गों के आतिथ्य में मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया।प्रतियोगिता में सभी वर्गों में कुल 166 खिलाड़ियों ने भाग लिया।आयोजन समिति के अध्यक्ष महावीर कुमावत ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की और समिति के सचिव रामलाल जाट ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया। उसके उपरांत मुख्य रेफरी डॉक्टर नारायण गाड़री द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई गई।स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक घनश्याम खटीक ने बताया कि प्रतियोगिताओं में फ्रीस्टाइल 19 वर्ष छात्र वर्ग 57 किलोग्राम में अरविंद सेन मिंडोलिया ने निखिल खटीक जहाजपुर को 17 वर्ष 45 किलोग्राम छात्र वर्ग में कन्हैयालाल लोहार मिंडोलिया ने दिलखुश बलाई मॉडल स्कूल बनेड़ा को 48 किलोग्राम छात्र वर्ग में विकास जाट बीलिया ने जय सैनी बनेड़ा को 51 किलोग्राम में विनोद गुर्जर बीलिया ने शेर सिंह गुर्जर जहाजपुर को 55 किलोग्राम में जालम दरोगा गिरिडीया ने गोपाल शर्मा बीलिया को आयुष माली मॉडल स्कूल बनेड़ा ने सोनू जाट मिंडोलिया को 60 किलोग्राम में सुशील कुमावत बीलिया ने सांवरिया सुथार गिरिडीया को 51 किलोग्राम में हनुमान शर्मा बनेड़ा ने बादल मीना जहाजपुर को हराया। छात्रा वर्ग में 17 वर्ष फ्री स्टाइल में 40 किलोग्राम में मुस्कान बिश्नोई कोटडी ने मनसा कुमारी बीलिया को 49 किलोग्राम में अंजलि जाट मिंडोलिया ने अनु गुर्जर बीलिया को हराया 19 वर्ष छात्र वर्ग ग्रीको रोमन में 55 किलोग्राम में सोनू माली बनेडा ने राहुल कुमावत बीलिया को 19 किलोग्राम ग्रीको रोमन 45 किलोग्राम में लखन वैष्णव बीलिया ने देवराज बलाई भरणी कला को 51 किलोग्राम में शिवराज जाट मिंडोलिया ने रणजीत जाट बीलिया को हराया। आज की भोजन व्यवस्था परमेश्वर कुमावत और मंसाराम जाट की ओर से की गई।