भीलवाड़ा । जिला स्तरीय नेटबाल संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय पुरुष व महिला नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अंजुमन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कवाड़ा खान रोड पर किया गया प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग में कुल 112 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता में कुल आठ निर्णायकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई समापन समारोह के मुख्य अतिथि नूर इलाही पठान प्रधानाचार्य अंजुमन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जावेद कायमखानी शारीरिक शिक्षक एन आई इस कोच गोविंद शर्मा अजययाद शेख जनत माति अनवर अली डायर श्रवण खटीक दीपक खींची पवन कुमार खोईवाल सीताराम बसीटा राहुल तेली जिला खेल कूद प्रशिक्षण केंद्र के पर्यवेक्षक अर्जुन सिंह पूनम जीनगर उर्वशी पवार आदि उपस्थित थे
फाइनल मैच पुरुष वर्ग अंजुमन सीनियर सेकेंडरी वर्सेस जे सी आर क्लब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगंज खेल मैदान मध्य खेला गया जिसमें जे सी आर क्लब ने खिताब जीता महिला वर्ग में भीलवाड़ा गर्ल्स वर्सेस जय सियाराम क्लब के बीच हुआ जिसमें जय सियाराम क्लब ने खीताब अपने नाम किया संघ के सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी 25 जुलाई से सीकर में आयोजित 13वीं राज्य स्तरीय सीनियर नेटबॉल महिला पुरुष प्रतियोगिता में भाग लेंगे