Homeभीलवाड़ाजिला कलेक्टर और एसपी ने  बिजौलिया और मांडलगढ़ क्षेत्र का किया आकस्मिक...

जिला कलेक्टर और एसपी ने  बिजौलिया और मांडलगढ़ क्षेत्र का किया आकस्मिक दौरा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, क्रिटिकल मतदान बूथों का किया औचक निरीक्षण

राजस्थान, एमपी बॉर्डर पर कांस्या चेकपोस्ट पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कांस्या चौकी में ग्रामीणों के साथ ली बैठक, आमजन से की मतदान की अपील

भीलवाड़ा, 8 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की जांच करने तथा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा निर्भीक रूप से चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना के संबध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने शुक्रवार को बिजौलिया और मांडलगढ़ क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र के क्रिटिकल बूथों का संयुक्त निरीक्षण किया और राजस्थान, एमपी बॉर्डर पर कांस्या चेकपोस्ट पर निरीक्षण भी किया।

*बॉर्डर चेकपोस्ट का किया निरीक्षण*

जिला कलक्टर श्री नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक ने राजस्थान, एमपी बॉर्डर पर कांस्या चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने वहा नियुक्त कर्मचारी को चेकपोस्ट पर रजिस्टर संधारण के निर्देश दिए। उन्होंने चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की जांच करने और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश दिए।

*कांस्या चौकी में ग्रामीणों के साथ ली बैठक, आमजन से की मतदान की अपील*

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कांस्या पुलिस चौकी में ग्रामीणों के साथ बैठक ली और मतदान के संबध में जागरूक किया। उन्होंने उनसे मतदाता पहचान पत्र होने की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनसे निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। इस दौरान वहां मौजूद आमजन ने अपनी समस्याएं भी जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रखी। इस पर श्री मेहता ने उपखंड अधिकारी बिजौलिया को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*बूथों का किया संयुक्त निरीक्षण*

जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने बिजौलिया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जोलास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलावटिया में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, बीगोद स्थित दो बूथों का भी निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाने संबधी कार्य योजना की भी जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर बिजली, सफाई व्यवस्था, शौचालय तथा पेयजल की उपलब्धता, मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था तथा मतदान केंद्रों में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्री अजीत सिंह व श्री बंसीधर योगी मौजूद रहे।

—000—

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES