भीलवाड़ा । लादू लाल तेली की अध्यक्षता में एक आम सभा की बैठक रखी गई जिसमें मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया गया । इस क्लब का उद्देश्य जिले भर में जो फुटबॉल खिलाड़ी है उनका राजस्थान में अच्छा प्रतिनिधित्व रहे राजस्थान ही नहीं भारत में अलग-अलग आयु वर्ग में जो फुटबॉल लीग आयोजित की जा रही है उस लीग में भीलवाड़ा के फुटबॉल खिलाड़ी भी अपनी हिस्सेदारी लेवे तथा आज के आधुनिक युग में खिलाड़ियों की मूलभूत आवश्यकताओं में भी वृद्धि हुई है इस क्लब से खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा एक ही जगह उपलब्ध कराई जाएगी शिक्षा के क्षेत्र में खेल के क्षेत्र में खेल सामग्री खेल ग्राउंड तथा जो भी खिलाड़ियों को आवश्यकता होगी इस क्लब के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी बैठक में इस क्लब की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें वरिष्ठ व वर्तमान खिलाड़ियों व समाज सेवाको द्वारा सर्व सहमति से संचालक मंडल ओम कब्र कैलाश चंद्र कोठारी दुर्गेश जोशी अध्यक्ष पद पर कैलाश चंद्र खटीक उपाध्यक्ष पर सदीक हुसैन पठान सचिव पद पर भेरूलाल जीनगर कोषाध्यक्ष पर चेतन शर्मा प्रवक्ता दीपक खींची तकनीकी सलाहकार अनूप तिवारी कुणाल कुमार शंकर जीनगर कोऑर्डिनेटर कमल सिंह सरोहा सीआरएस प्रभारी सेफऑन मोहम्मद छिपा लीग प्रभारी जगदीश बुनकर शेखर बेरवा स्काउटिंग दल अमर सिंह राठौड़ महेश शर्मा सिद्धार्थ पोरवाल मिथिलेश मारू को मनोनीत किया गया सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने यह आश्वासन दिया कि तन मन धन से इस क्लब को आगे बढ़ाया जाएगा मैं सफल किया जाएगा ।