भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में चोर उचक्के बदमाश अब सोने चांदी और रुपए के साथ साथ गधों को भी चुराने लगे है । जिले में गधा चोर गैंग सक्रिय हो चुकी है । ऐसा ही ताजा मामला बिजौलिया थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां से तीन चार पशुपालकों के 17 गधे अज्ञात चोर मिनी ट्रक में भरकर फरार हो गए । उक्त घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमे चोर ट्रक में भरकर गधों को चुराकर ले जा रहे है । पशुपालको ने थाने में गधों की चोरी का मामला दर्ज करवाया है । घटना खेड़ताई के मैस के पास की है । जहां डेरा डाले हुए पशुपालकों के गढ़े चर रहे थे बस इस दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए । सीसीटीवी फुटेज नीम का खेड़ा गांव की एक दुकान से लिया गया है । जिसमे एक मिनी ट्रक नजर आ रही है जो पूरी तरह पैक किया हुआ है । घटना के वक्त पशुपालक सो रहे थे अगले दिन सुबह उठे तो चोरी की वारदात का पता चला 20 गधों में से 3 ही रह गए । पशु पालकों के मुताबिक एक गधे की कीमत 20 हजार रु होती है जिससे उनको तकरीबन 4 लाख रु का नुकसान हुआ है । वही जानकारी में सामने आया की चोरों ने गधों को आगे हिंडौली के बेच दिया है । पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है ।


