Homeभीलवाड़ाजिले व शहर में होलिका दहन और धुलंडी शांतिपूर्ण संपन्न, संवेदनशील क्षेत्रों...

जिले व शहर में होलिका दहन और धुलंडी शांतिपूर्ण संपन्न, संवेदनशील क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र कड़ी चौकसी

राजेश जीनगर
भीलवाड़ा/जिले व शहर में दो दिवसीय रंगों का पर्व होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने से प्रशासन व आमजन ने राहत की सांस ली है। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी चौकसी देखने को नजर आई। जबकि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव स्वयं जाब्ते सहित हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। कल देर-रात को ज़िले व शहरी क्षेत्र में कॉलोनियो, चौराहों सहित सैंकडो जगह विभिन्न संगठनों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ होलिका दहन के आयोजन हुए। इस दौरान भी होली के ठानों पर पुलिस बल तैनात रहा। ताकी किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो। इसके साथ ही माहे रमजान के दुसरे शुक्रवार की मुस्लिम समुदाय द्वारा दोपहर में सांगानेरी गेट, बाहला क्षेत्र, गुलमंडी, रेलवे स्टेशन, गांधीनगर, उपनगर पुर व सांगानेर की मस्जिदों में शांतिपूर्ण नमाज अदा की गई। जबकि जिले व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहरवासियों द्वारा धुलंडी उत्साह के साथ मनाई गई। जिसमे कई जगह चंग की थाप पर फाल्गुन महोत्सव भी मनाया गया। सुबह दस बजे बाद से टोलियों के रूप में युवा रंग खेलने के लिए बाजारों में पहुंच गए और एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाईयां भी दी। पुलिस व प्रशासन द्वारा शहर के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के हालातों को देखते हुए जाब्ते को अलर्ट मोड़ पर रखा गया। इधर दूसरी और जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने भी मुख्य बाजारों की हलचल का जायजा लिया और मौके पर तैनात अधिकारियों, पुलिस जवानों को हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए कहा। कन्ट्रोल रूम, माणिक्यनगर चौराहा, मंगला चौक, सांगानेरी गेट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासन ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा था कि वो किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे और शांति व सोहार्दपुर्ण तरीके से अपना त्योहार मनाएं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES