Homeभीलवाड़ाजिले में कुल 22543 कक्षा कक्षों का निरीक्षण पूर्ण, 3210 जर्जर भवनों...

जिले में कुल 22543 कक्षा कक्षों का निरीक्षण पूर्ण, 3210 जर्जर भवनों को किया सीज, शुक्रवार से पुनः विधिवत संचालित होंगे समस्त राजकीय व निजी विद्यालय

भीलवाड़ा, 31 जुलाई। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में उपखंड, जिला स्तरीय अधिकारियों, शिक्षा विभाग एवं प्रशासन द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों का सुरक्षा सर्वेक्षण अभियान पूर्ण कर लिया गया है। इस व्यापक सर्वे के तहत जिले के लगभग 2900 विद्यालयों का सुरक्षा ऑडिट कराया गया। निरीक्षण के दौरान 22543 कक्षा कक्षों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 3219 कक्षा कक्षों को अत्यधिक जर्जर स्थिति में पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से सील कर बंद कर दिया गया है। इन जर्जर कक्षों को आगामी रिपोर्टिंग के आधार पर ध्वस्त करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे के दौरान लगभग 7400 कक्षा कक्ष मरम्मत योग्य पाए गए हैं, जिनके लिए मानकों के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है, ताकि उनकी मरम्मत समयबद्ध रूप से करवाई जा सके।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की पूर्ण पालना में यह कार्रवाई की गई है और अब सुरक्षा मानकों की पुष्टि के बाद शुक्रवार से जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालय पुनः विधिवत रूप से संचालित किए जाएंगे।

जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और यदि किसी विद्यालय अथवा कक्षा कक्ष से जुड़ी कोई सूचना हो तो उसे तुरंत प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करें। ऐसी सूचना पर शिक्षा अधिकारियों द्वारा फील्ड विजिट के माध्यम से जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए जा रहे असत्य या अपुष्ट समाचारों पर विश्वास न करें, प्रशासन द्वारा समस्त व्यवस्थाएं पूर्णतः वैकल्पिक एवं सुरक्षित आधार पर सुनिश्चित की गई हैं।

जिले में ब्लॉकवार विद्यालयों के सर्वेक्षण की स्थिति

1. आसींद (ASIND)
इस ब्लॉक में कुल 1746 कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 350 कक्षा कक्षों को जर्जर अवस्था में पाया गया।

2. बदनोर (BADNOR)
यहां कुल 222 कक्षा कक्षों का निरीक्षण हुआ, जिसमें से 34 कक्षा कक्ष जर्जर स्थिति में पाए गए।

3. बनेड़ा (BANERA)
बनेड़ा ब्लॉक में निरीक्षण किए गए 1355 कक्षा कक्षों में से 214 कक्षा कक्ष जर्जर घोषित किए गए।

4. बिजौलिया (BIJOLIYA)
इस ब्लॉक में कुल 812 कक्षा कक्षों का निरीक्षण हुआ, जिनमें से 112 कक्षा कक्ष जर्जर स्थिति में पाए गए।

5. हुरड़ा (HURDA)
हुरड़ा ब्लॉक में 1564 कक्षा कक्षों में से 315 कक्षा कक्षों को जर्जर घोषित किया गया।

6. जहाजपुर (JAHAJPUR)
यहां 2441 कक्षा कक्षों का सर्वे किया गया, जिनमें से 302 कक्षा कक्ष जर्जर पाए गए।

7. करेड़ा (KAREDA)
करेड़ा ब्लॉक में कुल 1400 कक्षा कक्षों में से 142 कक्षा कक्ष जर्जर अवस्था में हैं।

8. कोटड़ी (KOTRI)
कोटड़ी में 1979 कक्षा कक्षों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 330 कक्षा कक्ष जर्जर घोषित किए गए।

9. मांडल (MANDAL)
मांडल ब्लॉक में निरीक्षण किए गए 1358 कक्षा कक्षों में से 153 कक्षा कक्ष जर्जर पाए गए।

10. मांडलगढ़ (MANDALGARH)
यहां 1475 कक्षा कक्षों का निरीक्षण हुआ, जिसमें से 192 कक्षा कक्ष जर्जर पाए गए।

11. रायपुर (RAIPUR)
रायपुर ब्लॉक में 1395 कक्षा कक्षों का सर्वे किया गया, जिनमें से 171 कक्षा कक्ष जर्जर हैं।

12. सहाड़ा (SAHARA)
सहाड़ा ब्लॉक में कुल 1558 कक्षा कक्षों में से 248 कक्षा कक्ष जर्जर स्थिति में पाए गए।

13. शाहपुरा (SHAHPURA)
इस ब्लॉक में 2175 कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 266 कक्षा कक्ष जर्जर पाए गए।

14. सुवाणा (SUWANA)
सुवाणा ब्लॉक में 3063 कक्षा कक्षों में से 390 कक्षा कक्षों की स्थिति जर्जर पाई गई।

कुल मिलाकर पूरे जिले में 22543 कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 3219 कक्षा कक्षों को अत्यधिक जर्जर अवस्था में चिन्हित कर सील कर दिया गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES