Homeभीलवाड़ाजिले में सघन वृक्षारोपण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें -...

जिले में सघन वृक्षारोपण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें – जिला कलेक्टर

शाहपुरा@(किशन वैष्णव )जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में मंगलवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागाए में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिला कलेक्टर शेखावत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जल परिवहन कार्यों, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दी जा रही जलापूर्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि आमजन के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने वृक्षारोपण अभियान के संबंध में निर्धारित लक्ष्यों को लेकर सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियो से चर्चा की तथा ज़िले में चल रही माइक्रो लेवल प्लानिंग की समीक्षा करते हुए ज़िले में अधिकाधिक पेड़ लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने शेखावत ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जिले में संचालित पल्स पोलियो अभियान के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलवाएं तथा हेल्थ इंडिकेटर में ज़िले को प्रगतिपूर्वक कार्य प्रदर्शन करने के निर्देश दिये ।ज़िला कलेक्टर शेखावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही विद्युत सप्लाई की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि क्षेत्र में सुचारू विद्युत प्रबंधन सुनिश्चित करें।
ज़िले में 5 जुलाई को बालसहारा कार्यक्रम का नवाचार के रूप में किया जाएगा ज़िला स्तरीय आयोजन।बैठक में चर्चा के दौरान ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत के निर्देशानुसार ज़िले में चल रहे नवाचार बाल सहारा के तहत किए गए सर्वे में चयनित लाभान्वित हो रहे बेसहारा बालकों के साथ संवाद कार्यक्रम शुक्रवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसमे ज़िले के 96 पालनहार के तहत 155 बालकों के साथ संवाद किया जाएगा | इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शर्मा,सीएमएचओ वि डी मीणा , समाजकल्याण अधिकारी राम अवतार जाट सहित सभी ज़िला स्तरीयव अधिकारिगण उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES