गुलाबपुरा। टीकम हेमनानी। कुछ दिनों पूर्व जिंक कॉलोनी में हुई 10 कव्वो की मृत्यु के बाद उनमें से एक सैंपल भोपाल भेजा गया था जहां से मृत कव्वे में एच 5 एन 8 वायरस कन्फ़र्म हुआ है। क्षेत्र के पशु चिकित्सक डॉक्टर सतीश मालवीय ने जानकारी दी कि क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म संचालकों की मीटिंग बुलाकर सावधानी बरतने की हिदायत दे दी गई है। पोल्ट्री फर्मो में अभी तक किसी वायरस की पुष्टि नही हुई है।