ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री मोदी से की जिंदल के पट्टा संख्या 627/05 लापिया पॉइंट को निरस्त कराने की मांग
ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को प्रधानमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा बनेड़ा क्षेत्र स्थित महुआखुर्द ग्राम पंचायत के पास लापिया पॉइंट पर की जा रही ब्लास्टिंग को बंद कराने के लिए जालिया गांव के ग्रामीणों द्वारा 85वें दिन भी धरना जारी रहा। उसको लेकर कोटडी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में आए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को जालियां गांव के ग्रामीण व किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। किसानों ने सांसद से कहा कि किसानो के प्रति मोदी बहुत ध्यान रखने वाले हैं मगर जालिया गांव के किसानों के साथ जिंदल सा लिमिटेड अत्याचार कर रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने सांसद से बातचीत की और सारी पीड़ा बताई। गांव के किसान भंवर रेबारी ने बताया कि अवैध ब्लास्टिंग पर कोर्ट कि रोक है फिर भी कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। किसानो की जान माल को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है। कई बार प्रशासन को अवगत करा दिया है फिर भी यहां सुनवाई नही कर रहा है। यहां के जनप्रतिनिधि जिंदल के साथ मिलकर किसानों का शोषण कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि जिंदल सॉ लिमिटेड अपने खनन क्षेत्र में ब्लास्टिंग के लिए हमें अपने खेतों से भगा चुकी है। अब खनन क्षेत्र से उछलकर पत्थर घरों तक पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। अब घर छोड़कर कहां जाए। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने किसानों कि बात को सुना ओर चर्चा की। इस ज्ञापन के माध्यम से ग्राम की समस्या को मोदी की टीम के साथ ही उनके कार्यसमिति को अवगत कराएंगे और तुरंत प्रभाव से एक टीम घटित करके दिल्ली से भीलवाड़ा भेजी जाएगी। टीम जालियां धरणा स्थल पर पहुंच कर किसानों से रुबरु हो कर बात करेगी और लापियां पॉइंट पर ब्लास्टिंग व खनन की जांच अवैध पाए जाने पर तुरंत लीज निरस्त की करवाई की जाएगी। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच प्रदेश महासचिव कन्हैयालाल माली ने बताया कि जलिया गांव की किसानों के साथ जिंदल सॉ लिमिटेड पिछले 10 साल से शोषण करती आ रही है मगर अब किसान यहां पर ब्लास्टिंग और नहीं खनन कार्य नही होने देंगे।