पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांसल, दरीबा,समोडी के ग्रामीणों ने शनिवार को पूर्व सरपंच छोटू लाल जाट ओर किशन चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ो की तादाद में जिंदल सा लिमिटेड के 6 नंबर गेट पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना और प्रदर्शन किया । यह धरना ,प्रदर्शन चारागाह भूमि को नष्ट होने से बचाने तथा स्थानीय लोगों को रोजगार देने और ब्लास्टिंग से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए दिया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिंदल ने हमारी पंचायत से एनओसी ली तब कई सारे वादे किए लेकिन आज तक भी किसी तरह के वादे को नहीं निभाया। जिंदल की वजह से हमारी जमीनें खराब हो रही है। पशुओं के लिए चरने की जगह नहीं है। स्थानीयों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है।
पूर्व सरपंच छोटूलाल जाट ने कहा कि जिंदल ने हमारे क्षेत्र की जनता के साथ वादा खिलाफी की है, जिंदल ने जो अनुबंध किया था उस अनुसार कोई भी कार्य नही किया,ना हमारी जनता को नौकरी दी ओर नाही क्षेत्र में कोई विकास कार्य करवाया।यहां तक सीएसआर फंड भी हमारे यहां खर्च नहीं किया जाता है।में हमारी जनता के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा ।
कांग्रेस नेता किशन चौधरी ने बताया कि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी जिंदल सा लिमिटेड की ओर प्रशासन की होगी ।


