Homeभीलवाड़ासांसद अग्रवाल ने जी राम जी के प्रति जनता को दिया जनजागरण...

सांसद अग्रवाल ने जी राम जी के प्रति जनता को दिया जनजागरण संदेश, कांग्रेस जनता को जी राम जी के नाम से गुमराह कर रही है -अग्रवाल

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार विकसित भारत जी राम जी जनजागरण अभियान के अंतर्गत अपने भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में विभिन्न विधानसभाओं के गांवों में किसान–श्रमिक व चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रमों के माध्यम से सांसद ने लोगो को जी राम जी प्रति जाग्रत किया व इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि इन चौपालों में सांसद दामोदर अग्रवाल ने ग्रामवासियों एवं किसानों को जी राम जी योजना से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी व बताया कि जी राम जी योजना मैं किसी भी प्रकार से किसी भी लाभार्थी को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा अब नई योजना के तहत पूर्व में 100 दिन की रोजगार गारंटी के स्थान पर 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराए जाने की गारंटी है साथ ही यदि उसे 125 दिन का ही रोजगार नहीं मिलता है तो उसे भत्ता दिए जाने का प्रावधान है । साथ ही साल के 2 माह फसल काटने के समय जी राम जी के काम बंद रहेंगे लेकिन उसमें वो 125 दिन काम मे काटे नही जाएंगे। अग्रवाल ने कांग्रेस द्वारा जी राम जी के प्रति फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार से सतर्क रहने का आह्वान किया। कांग्रेस जनता को जी राम जी के नाम से गुमराह कर रही है। अभियान की इसी कड़ी में आसींद विधानसभा के ब्राह्मणों की सरेरी, बंक्या रानी माताजी, मांडल विधानसभा के ग्राम धुंवाला और गुवारडी एवं भीलवाड़ा शहर में सफलतापूर्वक किसान–श्रमिक चौपाल संपन्न हुई। सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि जनहित में समर्पित यह अभियान गांव–गांव तक सही जानकारी पहुंचाने और किसानों–श्रमिकों को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर जारी रहेगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES