भीलवाडा । शहर में देह व्यापार का धंधा पनपने लगा है । जिस्म फरोशी के इस व्यापार में बाहर से लाई हुई लडकिया ओर महिलाएं लिप्त है । शहर में ऐसे ही एक मामले का खुलासा मंगलवार को प्रतापनगर थाना पुलिस ने किया । जहां शहर की गाँधीनगर बस्ती में जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा था वहां पुलिस ने दबिश देकर 2 युवक ओर 2 युवतियों को धर दबोचा । प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा के मुताबिक मुखबिर के जरिये सूचना मिली गांधी नगर क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा चल रहा है । जहां पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर वास्तविकता का पता किया । वहां पुलिस ने इस मामले में लिप्त मध्यप्रदेश की दो युवतियो के साथ दो युवक मुमताज ओर बरकत नामक युवक को गिरफ्तार किया । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ओर इन लोगो से जुड़े तारो का पता लगाने में जुटी है ।