मुकेश खटीक
मंगरोप।निकटवर्ती जीत्या माफी गांव में चार दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता की मंगलवार देर रात शुरुआत हुई।आयोजन समिति के सदस्य भेरू लाल शर्मा ने बताया कि जीत्या माफी गांव में ग्रामीणों के तत्वावधान में चार दिवसीय बालाजी कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन की शुरुआत मंगलवार देर रात्रि में हुई।प्रतियोगिता का शुभारंभ कोटड़ी पूर्व उपप्रधान ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय,पूर्व सरपंच शोभालाल जाट जीवाखेड़ा,भामाशाह घनश्याम राठी बडलियास,बंशीलाल शर्मा,प्रहलाद शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया।कब्बडी प्रतियोगिता में कुल 27 टीमें भाग लेने पहुंची हैं।उद्घाटन मैच जीत्या माफी व रेण के बीच खेला गया जिसमें जीत्या टीम विजेता रही।दूसरा मैच बिलोड व जीत्या खेड़ी के बीच हुआ जिसमें बिलोड टीम विजेता बनी।तीसरा मैच गेगाखेड़ा व अगरपुरा टीम के बीच खेला गया जिसमें अगरपुरा ने जीत दर्ज की।प्रतियोगिता के फाइनल में प्रथम विजेता टीम को समापन कार्यक्रम के दौरान 11 हजार व उपविजेता टीम को 5 हजार 100 रूपये नगद राशि के साथ ट्रॉफी दी जायेगी।


