मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जेके सीमेंट फैक्ट्री के प्लांट में एक दुखद हादसा हो गया है.सीमेंट फैक्ट्री में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, इस दौरान सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान स्लैब भाड़ा गिर गया. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, करीब 12 से अधिक मजदूर घायले बताए जा रहे हैं. मौके पर राहत बचाव का कार्य शुरू हो गया है.
भरभराकर गिरी छत की स्लैब
बता दें कि सिमरिया में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक भरभराकर छत की स्लैब गिर गई। मलबे में कई मजदूर दब गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जाने लगी।
मलबे में फंसे मजदूरों को निकाला बाहर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना देकर एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। जो मजदूर मलबे से निकाले गए हैं, वह गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है।
मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो मजदूरों की मौत हुई है और 50 से ज्यादा मजदूर घायल हैं। प्रशासनिक तौर पर अभी किसी के हताहत और घायलों की पुष्टि नहीं की गई है। हादसे की जांच की जा रही है।