भीलवाड़ा/जिलेभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पुर्ण आस्था और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिरों में झांकियों के दर्शनों को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिले सहित शहर के सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त नजर आए। वहीं शहर के प्रमुख मंदिरों में पंचमुखी बालाजी, दुदाधारी गोपाल मंदिर, खाटुश्याम मंदिर शास्त्रीनगर, दादीधाम, बाबाधाम, संकटमोचन हनुमान मंदिर, बालाजी मार्केट, चारभुजानाथ बड़ा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर विशेष सजावट की गई। जबकि कई मंदिरों में आकर्षक झांकियां भी सजाई गई। मंदिरों में दर्शनों को लेकर शहरी यातायात व्यवस्था का भी खासा इंतजाम किया गया। जिससे की जाम लगने की स्थितियां ना बने। पंरपरागत रूप से मनाए जाने वाले कृष्ण जन्मोत्सव की झांकियों के दर्शनों को लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा भी भक्तों के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने नंद के आनन्द भयो, जय हो कन्हैयालाल की के जयकारों से मंदिर परिसरों को गुंजायमान रखा। उपनगरों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शहर के मंदिरों में पहुंचे। वहीं मंदिर परिसरों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी भीड़ पर निगरानी रखी गई। पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था गई जबकि महिलाओं और बुजुर्गों के दर्शनों हेतु अलग से व्यवस्था रही। वहीं, पार्किंग स्थलों को चिह्नित कर जाम की स्थिति से बचाव किया गया। प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया। मंदिर परिसरों के पास एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी मौजूद रही। जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
रात बारह बजते ही नंद के आनन्द भयो के जयकारों से गुंजें मंदिर
रात 12:00 घड़ी की सुइयां मिलने के साथ ही मंदिरों में नंद के आनंद भयो जय हो कन्हैयालाल की जय कारों से भक्तों ने मंदिरों को गुंजायमान कर दिया। इसी के साथ मंदिर के पुजारियों द्वारा महाआरती की गई, तत्पश्चात उपवास व व्रत रखने वालों में कतारो में खड़े होकर प्रसाद ग्रहण किया।