अजीज भाटी
रोपा । क्षेत्र के कंजर कॉलोनी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह खटाणा द्वारा जनसुनवाई की गई। जानकारी के अनुसार कंजर कॉलोनी में जनसुनवाई में एसडीएम दामोदर सिंह खटाणा व तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान की पहल पर भामाशाहों द्वारा 850 रुपए देकर असहाय गरीब निर्धन 32 परिवारों का चिरंजीवी बीमा किया गया। एसडीएम दामोदर सिंह खटाणा ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की चिरंजीवी बीमा योजना से ग्रामवासियों को लाभान्वित होने के प्रति समझाकर जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं ग्रामीणों ने मकानों के ऊपर से निकल रहीं 11 हजार केवी विद्युत लाईन को हटाने व अवैध शराब की दुकानों को हटाकर बंद करने की मांग की गई। इस दौरान एसडीएम दामोदर सिंह खटाणा, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी ओमप्रकाश नायक, फलासिया सरपंच सीमा देवी कंजर, उपसरपंच सुरजीत सिंह कंजर, सचिव भैरूलाल गुर्जर सहित सभी विभागों के कार्मिक मौजूद रहें।