सी पी गोयल
बारां, 2 जनवरी।स्मार्ट हलचल|केन्द्र सरकार नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को जिले के भ्रमण के दौरान आकांक्षी जिला कार्यक्रम सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों का गहन निरीक्षण एवं समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रशासनिक अमले के साथ समीक्षा बैठक कर जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति, प्रभाव और जमीनी क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारी ली।
अतिरिक्त सचिव ठाकुर ने मिनी सचिवालय सभागार में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने नीति आयोग के अंतर्गत उपलब्ध बजट, विकास कार्यों की प्रगति तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर से लेकर ब्लॉक एवं जिला स्तर पर संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से प्रशासनिक कार्यप्रणाली, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जनसामान्य तक लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया के संबंध में बारीकी से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।













