पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शारदा ड्रीम सिटी के एक युवक की शनिवार रात जौधड़ास रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह, दो बेटियों का पिता था। अभी यह पता नहीं चल पाया कि युवक वहां कैसे गया। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। प्रताप नगर थाने के हेड कांस्टेबल आरएल अटारिया ने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे के करीब जौधड़ास रेलवे फाटक के नजदीक एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद लोको पायलेट ने ट्रेन रोक दी। इसी ट्रेन से घायल युवक को मांडल स्टेशन ले जाया गया। जहां से उसे एंबुलेंस से मांडल अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया। इस बीच, मृतक की पहचान शारदा ड्रीम सिटी निवासी अंकित 34 पुत्र ओमप्रकाश मालपानी के रूप में कर ली गई। युवक प्राईवेज जॉब करता था। उसके पिता ओमप्रकाश का कॉलोनी क्षेत्र में ही जनरल स्टोर बताया गया है। अंकित से परिजनों की शाम साढ़े सात बजे आखिरी बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा था। प्रताप नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि अंकित दो बेटियों का पिता था।