Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दब्यूटीशियन का मुंह बोले भाई गुलामुद्दीन ने हत्या कर शव को बेरहमी...

ब्यूटीशियन का मुंह बोले भाई गुलामुद्दीन ने हत्या कर शव को बेरहमी से काट कर 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया


Anita Chaudhary murder case


जोधपुर में ब्यूटीशियन का काम करने वाली अनीता चौधरी के मुंह बोले भाई गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या कर शव को बेरहमी से काट कर बॉडी कर 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया था. जघन्य हत्याकांड का यह मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है. पुलिस ने इस मर्डर केस में आंशिक खुलासा करते हुए बताया कि यह मामला लूट मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी को हत्याकांड में गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है. 

वहीं गुलामुद्दीन अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. उसकी तलाश की जा रही है. इस मामले से जुड़ा ऑडियो सामने आया है. जिसने इस मामले को और पेचीदा व हाई प्रोफाइल बना दिया है.

महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की है संभावना 
अनीता चौधरी की हत्या मामले में आबिदा को सह अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को अदालत में पेश किया गया. न्यायालय ने आबिदा को 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस अब नए सिरे से आबिदा से पूछताछ करेगी जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की संभावना है.

अनीता चौधरी मर्डर केस में महिला के ऑडियो से नया खुलासा, उलझ गई हत्या की गुत्थी!

New revelation from woman’s audio in Anita Chaudhary murder case, murder mystery gets complicated!

उलझ सकती है हत्या की गुत्थी

इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने कहा था कि अनीता की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। अब सवाल उठता है कि क्या लूट के इरादे से हत्या नहीं हुई है। क्या हत्या की कहानी के पीछे कुछ और भी हो सकता है। फिलहाल गुलामुद्दीन और आबिदा अभी भी फरार चल रहे हैं।

पुलिस अनीता मर्डर केस में दो दर्जन से अधिक लोगों से कर चुकी पूछताछ

पुलिस के अनुसार अनीता मर्डर केस में अब तक करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. हत्याकांड को लेकर गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन पुलिस रिमांड पर है. वहीं गुलामुद्दीन के बेटे और बेटी, डॉक्टर्स, प्रॉपर्टी डीलर, ब्यूटी पार्लर संचालक सहित अन्य महिलाओं से पूछताछ की है. पुलिस ने कई लोगों के मोबाइल भी जब्त किए हैं.

मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की राजस्थान से बाहर भी तलाश

जिनके सभी डेटा की जांच की जा रही है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अभी भी फरार है. पुलिस अब गुलामुद्दीन की तलाश में राजस्थान के बाहर भी छापे मार रही हैं. इसके लिए अलग-अलग टीमों को प्रदेश के बाहर भेजा गया है. पुलिस का दावा है कि गुलामुद्दीन को जल्द पकड़ लिया जाएगा, लेकिन परिजनों और समाज के लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है

अनीता चौधरी के रिश्तेदार और राजस्थान हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजेंद्र चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मामले की जांच सीबीआई से करने की करते हुए अंदेशा जताया है की मुख्य आरोपी को बराबर खतरा बना हुआ है क्योंकि मुख्य आरोपी को टूल बनाया गया है इस पूरे मामले के पीछे कुछ और लोगों का हाथ हो सकता है.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES