बस से अजमेर के लिए निकला आबकारी विभाग का सिपाही लापता
महेंद्र नागोरी
जोधपुर राजस्थान के जोधपुर शहर में आबकारी विभाग में कार्यरत एक सिपाही अचानक घर से लापता हो गया है,इसके बाद अब जवान के परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हैं. बताते है कि उदयपुर में सहायक आबकारी अधिकारी ग्रामीण में पदस्थापित एक्सएफआई जोधपुर के शिकारगढ़ स्थित कृष्णा नगर से लापता हो गया. शुरुआती जांच में एक रोडवेज बस में सवार होकर अजमेर जाने की जानकारी मिली लेकिन अजमेर में भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया ।
मिली जानकारी के मुताबिकस, बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र के रहने वाले धनाराम सुबह अचानक 4:00 बजे घर से बिना बताए निकल गए. परिजनों ने आसपास तलाश की लेकिन कुछ सफलता हाथ नहीं लगी. तब बनाड़ थाने में आबकारी सिपाही धनाराम की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है ।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |