भेरूलाल गर्ग
चित्तौड़गढ़ / बेगू। जिला कलेक्टर ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जोगणिया माता में मेला मंगलवार से शुरू हुआ है। नवरात्रि महोत्सव व विशाल धार्मिक मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने बुधवार को चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन जोगणिया माता पहुँचे। संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने संस्थान द्वारा की गई दर्शन व्यवस्था छाया पानी सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत कराया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन और बेगूं उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश ने जोगणिया माता मंदिर में वैदिक मंत्र उपचार के साथ पूजा अर्चना की। इसके साथ में बेगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद आदि उपस्थित रहे। पुलिस प्रभारी रमेश वैष्णव ने कलेक्टर को यहां की सुरक्षा के बारे में अवगत करवाया । इस अवसर पर संस्थान के व्यवस्थापक शंकर लाल धाभाई, महेंद्र सोलंकी, सूरजमल गुर्जर इत्यादि मौजूद रहे।