भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले की सीमा पर सटे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जोगणिया माता मंदिर में आने वाले भक्तो को भ्रमित करने का खेल चल रहा था । इसके अलावा सनातन धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार भी किया जा रहा था इस सब के लिए गलत दिशा देने वाले साहित्य भक्तो को जबरदस्ती बांटे जा रहे थे । बेगूं पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्ध लोगो को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है । इस मामले को लेकर श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान धारला बेगूं के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया की उक्त कृत्य से भक्तो की आस्था को ठेस पहुंची है और धार्मिक भावनाएं आहत हुई है । रिपोर्ट में गोपाल सुथार निवासी धारडी तहसील सिंगोली एमपी, नवीन पालीवाल निवासी धड़ोद तहसील सिंगोली, नाना भील निवासी फुसारिया तहसील सिंगोली, ओमप्रकाश धाकड़ निवासी जावद नीमच, नरेंद्र भील निवासी धनगांव तहसील सिंगोली, घीसा लाल धाकड़ निवासी पिपरवा तहसील सिंगोली और राजू धाकड़ निवासी कवाई तहसील जावद नीमच पर आरोप लगाया था ।