सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर ढ़ेलाणा गांव के पास सोमवार मध्य रात्रि को जोगणिया माता के पैदल जा रहे एक यात्री को पीछे से आई कार ने टक्कर मार दी, जिसमें यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को सवाईपुर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ढ़ेलाणा पेट्रोल पंप के पास जोगणिया माता के पैदल जा रहे यात्री को मध्य रात्रि को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें भीलवाड़ा निवासी बाबूलाल गर्ग उम्र 40 वर्ष घायल हो गया, घायल को ग्रामीणों ने सवाईपुर चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सवाईपुर 108 एंबुलेंस के मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया ।