Homeभीलवाड़ापुलिस व आबकारी की संयुक्त कार्यवाही, कंजर कॉलोनी मे 1500 लीटर अवैध...

पुलिस व आबकारी की संयुक्त कार्यवाही, कंजर कॉलोनी मे 1500 लीटर अवैध वास किया नष्ट,Joint action of police and excise

पुलिस व आबकारी की संयुक्त कार्यवाही, कंजर कॉलोनी मे 1500 लीटर अवैध वास किया नष्ट

(आज़ाद नेब)

जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/कंजर कॉलोनी पंडेर में पुलिस एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 1500 लीटर अवैध वास का नष्ट किया गया।थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि पुलिस व आबकारी ने कंजर कॉलोनी मे अवैध देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1500 लीटर वास ओर कॉलोनी से दूर बबलू की आड़ मे बनी तीन शराब की भट्ठियों का नष्ट किया गया।

इस दौरान आबकारी शाहपुरा के पीओ ओम सिंह चुड़ावत, एसआई रामप्रसाद ,चेतन प्रकाश, हेड कांस्टेबल मांगी लाल, विजय सिंह, गुलाबपुरा आबकारी के जवान सहित पड़ेर थाना का जाब्ता मौजूद था।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES