Homeभीलवाड़ागौशाला हेतु भूमि उपलब्ध कराने की मांग, जन सहयोग से किया 5...

गौशाला हेतु भूमि उपलब्ध कराने की मांग, जन सहयोग से किया 5 लाख एकत्र

बड़ी खबर:

  • पहल: जोजवा के ग्रामीणों ने गौशाला के लिए इकट्ठा किया 5 लाख का चंदा।
  • मांग: मांडलगढ़ एसडीएम को ज्ञापन देकर त्रिवेणी रोड पर मांगी जमीन।
  • अड़चन: पटवारी बोले- मांगी गई जमीन पर संस्था द्वारा किया गया है पौधारोपण।

स्मार्ट हलचल/खटवाड़ा

मांडलगढ़ उपखंड के जोजवा गांव में ग्रामीणों ने गौ संरक्षण के लिए कमर कस ली है। गांव में बेसहारा घूम रही गायों को आसरा देने के लिए ग्रामीणों ने चंदा करके 5 लाख रुपये जमा किए हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गौशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग की।

इन खसरा नंबरों पर मांगी जमीन

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ‘जोजवा श्याम’ के नाम से गौशाला बनाने के लिए जोजवा-त्रिवेणी रोड पर स्थित खसरा नंबर 446, 445, 444, 442, 441, 513/2 और 514 में से मुख्य सड़क किनारे भूमि उपलब्ध करवाई जाए और निर्माण की अनुमति दी जाए।

गौशाला समिति का गठन

गौशाला के सुचारू संचालन के लिए ग्रामीणों ने कार्यकारिणी का गठन किया है:

पद नाम
अध्यक्ष श्री दिलकुश जाट
उपाध्यक्ष श्री शंकर लाल तेली, श्री हरी सुथार
कोषाध्यक्ष श्री भरत कुमार तेली
सचिव श्री रामप्रसाद पांडे
महामंत्री/महासचिव श्री भूरालाल खटीक, श्री किशन तेली

पटवारी ने बताई जमीनी हकीकत

जमीन आवंटन की राह में एक तकनीकी अड़चन सामने आई है। जोजवा पटवारी के अनुसार, ग्रामीण जिस भूमि की मांग कर रहे हैं, उस पर पूर्व में FES और RCM संस्था के सहयोग से तारबंदी और पौधारोपण कर चारागाह विकास का कार्य करवाया जा रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या निर्णय लेता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES