भीलवाड़ा/जिला पारीक परिषद के अध्यक्ष भेरूलाल जोशी ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों में और और जिले की कार्यकारिणी में नियुक्तियां की है। जिसमें जिला परिषद के प्रचार प्रसार मंत्री अमित भानु जोशी को बनाया गया है। जोशी ने बताया कि सभी ब्लॉक अध्यक्षों और जिला कार्यकारिणी द्वारा परिषद के कार्यों को सशक्त बनाने और संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने की हमे जिम्मेदारी सौंपी गई और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ साथ सभी गतिविधियों का प्रचार प्रसार किया जा सके। जिलाध्यक्ष जोशी ने बताया कि जिला कार्यकारिणी में प्रचार प्रसार मंत्री अमित भानु जोशी होंडा, मांडलगढ़ में ब्लॉक अध्यक्ष सुशील जोशी, गुलाबपुरा में मधुसूदन पारीक, आसींद में विष्णु पारीक, शाहपुरा में महावीर पारीक, जहाजपुर ललित पारीक, कोटड़ी हरिप्रकाश पुरोहित, बनेड़ा परमेश्वर पारीक, मांडल सत्यनारायण पारीक, हमीरगढ़ राजू पारीक और जिले की कार्यकारिणी के साथ साथ युवा पारीक जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र पारीक भी शामिल है।