बच्चो ने बेबाकी से पूछे प्रश्न दंगो में कैसे करते हो कवरेज मै कैसे बन सकता हूँ परफेक्ट पत्रकार
समाजसेवा एवं सामाजिक न्याय का सशक्त माध्यम है पत्रकारिता: सिंघानिया
(महेन्द्र सालवी)
भीम /स्मार्ट हलचल/विश्व पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार सम्मान आधुनिक भारत में पत्रकारिता विषयक व्याख्यान एवं बच्चो की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता समारोह का आयोजन शहर के एडविन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में एडविन इंस्टीट्यूशन के निदेशक राजेश्वर दायमा ने कार्यक्रम के वीजन एवं निशन के बारे में जानकारी दी। इसके बाद विद्यालय की शिक्षिका अंशु रानी कुसुमलता चौहान मधु उपाध्याय एवं शिक्षक महावीर सिंह आदि ने पत्रकारिता एवं आज के वर्तमान परिपेक्ष्य में पत्रकारों की भूमिका विषय पर विस्तृत व्याख्यानमाला प्रस्तुत की। इस दौरान संस्थान के निदेशन राजेश्वर दायमा ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते है। प्रतिदिन होने वाली सामाजिक आर्थिक प्रशासनिक न्यायिक समसामयिक राजनीतिक घटनाओं को अपने मानक से फ़िल्टर कर समाज के मानस पटल पर रखे जाने योग्य समाचारों को हमें प्रिंट इलेक्ट्रोनिक या अन्य मीडिया माध्यमो से हमारे सम्मुख प्रस्तुत करते है। पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र की रीढ़ की हड्डी है।
दंगो में कैसे करते हो कवरेज, मै कैसे बन सकता हूँ परफेक्ट पत्रकार, बच्चो ने बेबाकी से पूछे प्रश्न
समारोह में स्कूल प्रबंधन के निर्देशन में बच्चो की वाद विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे विद्यालय कें नन्हे मुन्हे बच्चो ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं मौजूद विभिन्न प्रिंट एवं इलेट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों संवाददाताओं से बेबाकी के साथ प्रश्न पूछे। जिसके तहत काव्या बंसल धैर्य जैन गनेश्वर साहिबा बानो एवं काव्या भाटिया ने अपने अंदाज में प्रश्न किये कि आप दंगो में पत्रकारीता कैसे करते है ,मै परफेक्ट पत्रकार कैसे बन सकता हूँ, पत्रकारिता में आप पर जब कोइ दबाव आता होगा क्या करते है, खबरों को कवरेज करने के लिए क्या आपको किसी अनुमति लेनी होती है। बच्चो के विभिन्न प्रश्नों के शहर के वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वतन्त्र लेखक दुर्गाप्रसाद सिंघानिया ने उत्तर दिए।
समाजसेवा एवं सामाजिक न्याय का सशक्त माध्यम है पत्रकारिता: सिंघानिया
समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दुर्गाप्रसाद सिंघानिया ने कहा कि समाजसेवा एवं सामाजिक न्याय का एक सशक्त माध्यम पत्रकारिता हो सकती है। मीडिया के साथी समाज युवा महिला पर्यावरण प्रशासन सड़क बिजली पानी इन्फ्रास्टकचर से जुडी समस्यायों को अपने मीडिया समूहों के माध्यम से शासन एवं प्रशासन के सम्मुख रखकर इनका ध्यान इंगित करते है। अच्छी पत्रकारिता के लिए पत्रकारिता विषय की राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित नियमित निजी एवं ऑपन विश्वविद्यालयो से स्नातक अधिस्नातक एम् फिल एवं विद्या वाचस्पति की उपाधी ली जा सकती है। सिंघानिया ने बच्चो को पत्रकारिता के क्षेत्र में भविष्य में उच्च शिक्षा राजकीय सेवा वेब मीडिया में बेहतर भविष्य के विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी। इस दौरान मौजूद विभिन्न मीडिया समूहों से जुड़े ललित देवड़ा मुकेश सिंघानिया महेन्द्र कुमार सालवी हीरा लाल राम प्रकाश लौहार दुर्गाप्रसाद सिंघानिया आदि का संस्थान निदेशक राजेश्वर दायमा एवं अंशु रानी के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उपरना अर्पित कर सम्मान किया एवं विश्व प्रकारिता दिवस की बधाई दी।