बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद है. मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने घात लगाकर पत्रकार शिवशंकर झा को रोका और फिर चाकू से गोद कर उनकी हत्या कर दी. इस वारदात के पीछे शराब माफिया का हाथ बताया जा रहा है. इस घटना से करीब 12 घंटे पहले बदमाशों ने एक डाटा ऑपरेटर महिला को गोली मार दी थी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रही है. एक के बाद एक हुई इन दोनों घटनाओं की वजह से जिले दहशत की स्थिति है.
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक पत्रकार की चाकुओं से गोदकर उनकी हत्या कर दी. यह घटना उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर हुई है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है. उनके शरीर में 15 जगहों पर चाकू से वार किया गया है. शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
मृतक पत्रकार की पहचान शिवशंकर झा के रुप में हुई है और यह घटना मनियारी थाना क्षेत्र की मारीपुर की है. बताया जाता है कि शिवशंकर झा मंगलवार की देर रात अपने घर लौट रहे थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया. अपराधियों ने उनपर चाकु से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
स्थानीय लोगों इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने और पत्रकार को घटनास्थल से उठाकर एसकेएमसीएच पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोग आपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
क्या बोले एसआई
: इस पूरे मामले पर एसआई जयशंकर राय ने बताया कि हमें सूचना मिली कि मारीपुर चौक पर एक युवक को चाकू मारा गया है. उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो युवक बेसुध पड़ा हुआ था और उसकी सांस चल रही थी. उसके बाद तत्काल उसे एसकेएमसीएच लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों के बारे में पता करने में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.